दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर 10 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘छपाक’ का पोस्टर ट्रेलर कल (10 दिसंबर, 2019) आएगा। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे। फॉक्स स्टार स्टूडियो, दीपिका पादुकोण (केए एंटरटेनमेंट) और मेघना गुलजार (मृगा फिल्म्स) द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।
फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने ट्विटर पर विडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रेलर आउट टमॉरो लिखा है और एसिड फेंके जाने पर उठने वाली हलचल दिखाई गई है। मेघना ने ट्वीट किया-‘एक अनमोल यात्रा की झलक …एक अनकहे अनुभव की … ‘छपाक’ का ट्रेलर कल रिलीज होगा।’
दीपिका पादुकोण ने भी एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया-‘केवल एक पल लगता है। कल ट्रेलर देखें। यहां पर बने रहें।
विक्रांत मैसी ने ट्वीट किया-‘इसके लिए कभी कोई तैयार नहीं होता। कल ‘छपाक’ का ट्रेलर सामने आ रहा है। बने
रहें।’
फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग जून 2019 में खत्म हुई है। दीपिका पादुकोण फिल्म की अभिनेत्री के साथ-साथ इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है। ‘छपाक’ एसिड हिंसा की कहानी है। एसिड हिंसा में उस व्यक्ति के मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है, जिस पर एसिड से हमला किया जाता है। इसके बाद उसका जीवन हमेशा के लिए बदल जाता है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। मेघना की पिछली दो फिल्में ‘तलवार’ और ‘राजी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।