धर्मशाला। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में शनिवार को खेला गया। भारत ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 और संजू सैमसन ने 39 रनों का अहम योगदान दिया। इसी के साथ भारत ने लगातारी तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी थी। इस सीरीज के भी पहले मुकाबले को भारत ने 62 रनों से जीता था और अब धर्मशाला में हुआ दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम की। तीसरा मुकाबला रविवार को यहां ही खेला जाएगा। आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे। कप्तान दसुन शनाका ने नाबाद 19 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ओपनर पथुम निसंका ने भी 75 रनों का अहम योगदान दिया था।