कोलकाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के अवसर पर सम्मानित किए जाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का आभार जताया है। इसके लिए उन्होंने ट्वीट के जरिए बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को धन्यवाद ज्ञापित किया।
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ट्वीट में लिखा, ‘ईडन में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच के अवसर पर सत्कार के लिए दादा और बीसीसीआई को धन्यवाद।’
गोस्वामी ने 182 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 225 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। जबकि 68 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट झटके हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, मिताली राज, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व चैंपियनशिप विजेता पीवी सिंधु और विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरीकॉम सहित विभिन्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था।