कुंडूज। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंडूज में बुधवार रात पुलिसकर्मियों और आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में 11 पुलिसकर्मियो और दस आतंकवादियों की मौत हो गई है।
डिस्ट्रिक्ट चीफ हयातुल्लाह अमीरी ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने खान अबाद जिला मुख्यालय के पश्चिमी छोर में पोस्ता-इ-गोदाम में अफगान नेशनल पुलिस चेक पॉइंट पर मशीनगन, राइफल और रॉकेट से चलनेवाले ग्रैनेड से हमला कर दिया। इस संघर्ष में 11 पुलिसकर्मियों और दस आतंकवादियों की मौत हो गई। जबकि कई हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस चेक पॉइंट पर तैनात जवानों ने हमले का जवाब दिया, साथ ही अतिरिक्त सैन्य बल भी मौके पर पहुंच गया और हमलावरों के खिलाफ अभियान चलाया।
स्थानीय गांववालों ने बताया कि आंतकवादियों ने चेकपाइंट पर तैनात जवानों से हथियार और गोलाबारुद छीन लिया। यह चेकपॉइंट प्रांतीय राजधानी कुंडूज को पड़ोसी तखर प्रांत से जोड़ने वाली सड़क को सुरक्षा देता है। तालिबान के कथित प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मीडिया के साथ बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है।