अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार के गाजी अबाद जिले में तालिबान के ठिकानों पर पिछले 24 घंटों में लड़ाकू विमानों के हमले में कुल 20 आतंकवादी मारे गए, अफगान सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के बयान का हवाला देते हुए बताया कि इस बीच हवाई हमले में आठ आतंकवादी घायल हो गए। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा और रक्षा बल देश में कहीं और आतंकवादियों को निशाना बनाना जारी रखेंगे।
उत्तरी बल्ख प्रांत के चमताल जिले में गुरुवार को हवाई हमले में छह आतंकवादी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। पिछले कुछ हफ्तों में, अफगानिस्तान में हिंसा में वृद्धि देखी गई है क्योंकि तालिबान ने अफगान बलों और नागरिकों के खिलाफ अपने आक्रमण को तेज कर दिया है।
वहीं जैसे-जैसे तालिबान अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, अफगान सुरक्षा बल काबुल सहित प्रमुख जनसंख्या केंद्रों की सुरक्षा के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं।