चीन ने भारत और पाकिस्तान को सलाह दी है कि वे बातचीत से कश्मीर मुद्दे को सुलझाएं.
दि इकनॉमिक टाइम्स में ख़बर है कि चीन ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने के लिए अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भूमिका निभानी चाहिए.
वहीं जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, चीन के इस रुख़ पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.
विदेश मंत्रालय का कहना है कि कश्मीर समेत तमाम मसले भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय मामले हैं.
भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है, “इस मुद्दे पर अमरीकी पेशकश पर भी हम अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं और हमारी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है.”