काबुल। दक्षिणी अफगानिस्तान के कंदाहर प्रांत में एक मतदान केंद्र में शनिवार सुबह हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। घायलों में सभी पुरुष शामिल हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
तालिबान विद्रोहियों से मिल रही धमकियों के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच यहां मतदान शुरू हो चुका है। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार 5000 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 72,000 सैनिक तैनात किए गए हैं।