इस्लामाबाद। कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी भारत का अभिन्न हिस्सा बताने के बाद से पाकिस्तानी नेताओं के होश उड़ गए हैं और उन्हें युद्ध का डर सताने लगा है।
यही वजह है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर हमला युद्ध की घोषणा होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान पर हमला होता है, तो उपमहाद्वीप का नक्शा बदल जाएगा।
शेख रशीद ने यह भी कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच की लड़ाई नहीं होगी, बल्कि उपमहाद्वीप का युद्ध होगा। दरअसल, कश्मीर मामले में दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ कई मुस्लिम देशों का समर्थन नहीं मिलने से पाकिस्तान परेशान है। ऐसे में उसके नेताओं की ओर से तरह -तरह के बयान सामने आ रहे हैं।
विदित हो कि संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ‘’पूरा कश्मीर हमारा है। पीओके और अक्साई चिन इसका हिस्सा है। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान सकते में है और तरह-तरह की बयानबाजी कर रहा है।‘’
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमरान दुनिया का ध्यान कश्मीर में हो रहे ‘जुल्म’ की ओर आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने आर्थिक हितों के कारण कुछ मुस्लिम देश कश्मीरियों के ‘संहार’ को लेकर सहानुभूतिपूर्ण रवैया नहीं अपना रहे हैं।