इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मंगलवार को मरियम नवाज की पाकिस्तान मुस्लिम लीग नावाज (पीएमएलएन) के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला स्थगित कर दिया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त जस्टिस (सेवानिवृत्त) सरदार रजा खान की अध्यक्षता वाली ईसीपी की तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को दलीलें सुनीं। सुनवाई के दौरान ईसीपी की पीठ ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझने के लिए वकील को और समय देने की जरूरत है। इसके बादपीठ ने सुनवाई को 3 सितम्बर तक के लिए टाल दिया।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ईसीपी ने पीएमएलएन के उपाध्यक्ष के रूप में मरियम नवाज की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पिछले 9 मई को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने एक याचिका दायर की थी और कहा था कि मरियम को पार्टी कोई भी पद नहीं दे सकती है क्योकि उसे 6 जुलाई, 2018 को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत ने दोषी ठहराया था। यह केस एनएबी (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो) ने दायर किया था।