नई दिल्ली। पूर्वी चीन में ट्रैफिक प्रशासन उस समय हैरत में पड़ गया जब एक ही कार ने दो दिनों के अंदर 50 ट्रैफिक नियमों को तोड़ा. इनमें 49 बार रेड लाइट जंप की गई थी और एक बार ओवरस्पीड का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस को जब सच्चाई पता चली तो उन्हें एहसास हुआ कि ये गाड़ी के मालिक की नहीं बल्कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की गलती थी.
दरअसल इस चीनी महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने का बेहद अनूठा तरीका अपनाया था. लू नाम की इस महिला ने एक मिडिलमैन की मदद से अपने एक्स बॉयफ्रेंड की कार को किराए पर लिया था और इसके बाद चीन के ज्हेंजियांग प्रांत में इस गाड़ी को दौड़ाया था.
दरअसल लू कियान के रवैये से काफी नाराज थी. वो अक्सर कई लड़कियों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालता था और लू को इग्नोर भी करने लगा था. इसके बाद ही लू ने कियान से बेहद अजीबोगरीब तरीके से बदला लेने का फैसला किया था.
लू जानती थी कि ज्हू नाम का शख्स उसे पसंद करता था. लू ने कहा कि अगर वो कियान की गाड़ी को रेंट पर लेने में कामयाब होता है तो वो उसे डेट करेंगी. इसके बाद ही ज्हू ने कियान की गाड़ी को रेंट पर लेने की कोशिशें शुरु कर दी थीं.
पुलिस ने इसके बाद वीडियो फुटेज खंगाली थी और इस वीडियो में सामने आया था कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के दौरान ये महिला ज्हू नाम के शख्स के साथ बैठी हुई थी. पुलिस ने इसके बाद लू और उसके दोस्त की तलाश करनी शुरू कर दी थी.
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने लू और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है. सोशल मीडिया पर भी ये घटना काफी वायरल हो रही है.