इस्लामाबाद। एंटी नोरकोटिक्स कोर्ट ने शनिवार को नारकोटिक्स केस में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह की रिमांड अवधि को पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अदालत की सुनवाई जज मसूद अरशद ने की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल दून्य न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में वह सीसीटीवी फुटेज भी प्रस्तुत की गई जिसमें सनाउल्लाह की कार मोटरवे में प्रवेश कर रही है। अदालत ने एंटी नार्कोटिक्स फोर्स को निर्देश दिए कि अगली सुनवाई में सम्पूर्ण रिकॉर्ड प्रस्तुत करे।
कोर्ट रूम में राणा ने अपनी पत्नी से मुलाकात की। कोर्ट से एएनएफ को आदेश दिए कि राणा को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश करे। दूसरी ओर एंटी नारकोटिक्स कोर्ट ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज नेता की संपत्ति से संबंधित मामले की सुनवाई को 7 सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि एंटी नार्कोटिक्स फोर्स ने राणा को नारकोटिक्स केस में राणा को गत एक जुलाई को गिरफ्तार किया था और अगले ही दिन जूडिशियल मजिस्ट्रेट ने उसे रिमांड पर भेज दिया था।