इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना और प्रसारण के लिए विशेष सहयोगी फिरदौस आशिक आवान ने दावा किया है पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बीमारी की दावा करते हुए विदेश तो चले गए, लेकिन अभी तक वह अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं।
फिरदौस ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि नवाज की मेडिकल रिपोर्ट सरकार को नहीं भेजी गईं हैं, जबकि विदेश में इलाज करवाने से पहले ही ये शर्त रखी गई थी।
फिरदौस ने कहा कि हर कीमत पर सरकार देश में कानून का शासन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कानून इच्छाओं से संचालित नहीं किया जा सकता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता सच्चाई को नहीं बदल सकते।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता और शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ की जमानत का मतलब यह नहीं है कि उसे बरी कर दिया गया है। वह सच्चाई से भाग रहे लोगों को सच से भागने नहीं देंगी। लोगों को और भ्रमित नही किया जा सकता। सच को पूरे देश के सामने लाना ही होगा।