यरुशलम। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल में राजनीतिक अनिश्चितता के बींच अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरे को रद्द कर दिया है। राष्ट्रीय चुनावों में उन्हे बहुमत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहा है।
अभी तक 90 प्रतिशत मतगणना हो गई है और सत्ता पर नेतन्याहू की दशक भर की पकड़ फिसलती नजर आ रही है। सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के मुताबिक उनकी लिकुड पार्टी को 31 सीटें जीतने की उम्मीद थी पर उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी सेंट्रल बलू एंड व्हाइट पार्टी 32 सीटों के साथ आगे बढ़ रही है।
इससे उनका प्रतिद्वंद्वी बलू एंड व्हाइट पार्टी के लीडर बेनी गैट्स को अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लेने पर नई सरकार बनाने का पहली बार मौका मिल सकता है। लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि अगर नेतन्याहू नेता बने रहे तो गैंट्स लिकुड पार्टी के साथ जुड़ेंगे या नहीं।
उल्लेखनीय है कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए 120 सीटों में से 61 सीटें होना जरूरी है। नेतन्याहू डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं और सत्ता में आने के बाद हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेते हैं।