इस्लामाबाद। कतर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाले शांति समझौते के समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है।
पिछले हफ्ते अमेरिका और तालिबान ने घोषणा की थी कि वह इस ऐतिहासिक समझौते पर शनिवार को दोहा में हस्ताक्षर करेंगे। जो अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मंगलवार को आयोजित एक बैठक में कतर के पाकिस्तान में राजदूत सकर बिन मुबारक अल मंसूरी ने कतर सरकार की ओर से विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को न्योता दिया। इस अवसर पर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान और कतर ने अफगान सुलह प्रक्रिया में आधारभूत भूमिका निभाई है। उन्होंने इस शांति समझौते का स्वागत किया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा यह माना है कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है। अब दुनिया भी इसे स्वीकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि जबसे अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता होने खबर आ रही है, तबसे पाकिस्तान ने अपनी भूमिका निभाई और अपने सभी वादे पूरे किए हैं। कुरैशी ने यह भी कहा कि अब यह अफगानिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस शांति प्रक्रिया को आगे लेकर जाए।