इस्लामाबाद। एलओसी पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को भारत के उच्च अधिकारी को तलब किया। पाकिस्तान ने उनके सामने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
एक बयान जारी कर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने दावा किया है कि भारतीय बलों द्वारा नेजापीर और रखचिकरी सेक्टर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में 13 साल के बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं।बयान में कहा गया है कि भारत की ओर से अंधाधुंध और अकारण की गई गोलीबारी में फतेहपुर गांव की निवासी मोहम्मद जमाल की बेटी 13 साल की आबीदा जमाल गंभीर रूप से घायल हो गई।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली ने बार-बार इस्लामाबाद से आग्रह किया है कि दो देशों के बीच 2003 के संघर्ष विराम का सम्मान करें।