अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

London/Ranchi : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लंदन स्थित पार्लियामेंट स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील
इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और ईमानदारी के सिद्धांत आज भी समाज और देश को सही दिशा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बापू के आदर्श हमें ईमानदारी से नेतृत्व करने, समाज की सेवा करने और न्याय के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

लोकतंत्र को मजबूत करने में गांधी जी के विचारों की भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी के विचार और जीवन मूल्य हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके सिद्धांत लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हमेशा मदद करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को सही रास्ता दिखाते हैं।
कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय और छात्र रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में झारखंड से अध्ययन के लिए लंदन गए छात्र, प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य और कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस अवसर को यादगार बनाया और बापू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर लंदन में बाबा साहेब को नमन, भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन



