अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

Saharsha : बिहार के सहरसा जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है। ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव से सामने आया है, जहां छुट्टी पर घर आए एक SSB जवान को गोली मार दी गई।

छुट्टी पर घर आए थे जवान
घायल जवान की पहचान भटपुरा वार्ड नंबर चार निवासी 25 वर्षीय राजू कुमार के रूप में हुई है। राजू कुमार बगहा बॉर्डर पर SSB में तैनात हैं। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे। उनकी पत्नी सिमरी बख्तियारपुर मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं।
जमीन विवाद बना हमले की वजह
जानकारी के अनुसार, राजू कुमार की जमीन की चारदीवारी कुछ दिन पहले गिर गई थी। उसे दोबारा बनवाने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसमें रजनीश और अनिरुद्ध समेत अन्य लोग शामिल थे। सोमवार को चारदीवारी बनाने के लिए सामग्री गिराई गई थी। इसी सिलसिले में राजू कुमार घर से बालू लाने निकले थे।
रास्ते में किया गया हमला
जब राजू कुमार घर से करीब 50 मीटर आगे बढ़े, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में एक गोली उनके दाहिने पैर की जांघ को चीरते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को सिमरी बख्तियारपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : सहरसा में निगरानी टीम की बड़ी छापेमारी, कैश और जेवर जब्त



