लोहरदगा, 24 जून ।
पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है। शराब बनाने के मिनी फैक्ट्री से हरियाणा में बनी किंग्स गोल्ड ब्रांड की शराब , विभिन्न ब्रांड के शराब की खाली बोतल , रेपर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। साथ ही एक महिला को हिरासत में लिया गया है जबकि सरगना समेत मिनी शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले रैकेट का सरगना समेत सभी फरार है। मंगलवार की देर रात एसपी प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि कुड़ू थाना से एक किलोमीटर दूर बरहनिया गांव के एक घर में मिनी शराब की फैक्ट्री चल रही है। हरियाणा से किंग्स गोल्ड ब्रांड की शराब आई है तथा कुड़ू में विभिन्न ब्रांड का शराब बनाकर बिहार तथा कुड़ू के होटलों में आपूर्ती करने की तैयारी चल रही है। एसपी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया। बुधवार की अहले सुबह बरहनिया के एक बंद पड़े घर पर छापामारी शुरू किया गया। घर में बंद विभिन्न ब्रांड के शराब की खाली बोतल लगभग तीन हजार पीस , 150 पीस रेपर , झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग का रेपर , हरियाणा में निर्मित किंग्स गोल्ड शराब का 11 सौ बोतल समेत शराब पैक करने का सामान बरामद किया गया। मौके से मकान मालिक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि पिछले कई सालों से मकान को किराया में लेकर अवैध रूप से शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाया जा रहा है।