इचाक। पेट्रोल, डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि को लेकर शनिवार को इचाक प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना आयोजन किया गया।धरना की अध्यक्षता इचाक प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालमोहन रविदास ने किया। धरना में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रतिनिधि शशि मोहन सिंह उपस्थित हुए। धरना का नेतृत्व कर रहे शशि मोहन सिंह ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दामों में हो रहे बेलगाम बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है। इस वृद्धि से सारे लोग खासकर मध्यम वर्ग एवं किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश परेशान है। यदि केंद्र सरकार की यह नीति रही तो हम कांग्रेसी सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन कर एवं जनता को जागरूक कर इस जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से हजारीबाग जिला कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी निसार खान, दिगंबर कुमार मेहता, मो मुख्तार आलम, मनोज मेहता, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, अनिल राय, अजय कुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।