नई दिल्ली। ऑनलाइन डेस्क। NABARD Recruitment 2020: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गयी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, nabard.org पर जाकर दिये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक के माध्यम से सभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन शुल्क का भुगतान भी 23 अगस्त तक ही किया जा सकता है।
पद, रिक्तियों की खंख्या और सैलरी से सम्बन्धित विवरण
प्रोजेक्ट मैनेजर – 1 पद – सैलरी 3 लाख रुपये प्रतिमाह
सीनियर एनालिस्ट – इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी ऑपरेशंस – 1 पद – सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह
सीनियर एनालिस्ट – नेटवर्क/एसडीडब्ल्यूएएन ऑपरेशंस – 1 पद – सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह
प्रोजेक्ट मैनेजर – आईटी ऑपरेशंस / इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस – 1 पद – सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह
एनालिस्ट-कम-चीफ डाटा कंसल्टेंट – 1 पद – सैलरी 3.75 लाख रुपये प्रतिमाह
साइबर सिक्यूरिटी मैनेजर (सीएसएम) – 1 पद- सैलरी 3.75 लाख रुपये प्रतिमाह
एडिशनल साइबर सिक्यूरिटी मैनेजर (एसीएसएम) – 1 पद – सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह
एडिशनल चीफ रिस्क मैनेजर – 2 पद – सैलरी 3 लाख रुपये प्रतिमाह
रिस्क मैनेजर (क्रेडिट रिस्क, मार्केट रिस्क, ऑपरेशनल रिस्क, कंप्लायंस रिस्क, ईआरएमएस एवं बीसीपी) – 4 पद – सैलरी 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह
आवास सुविधा
नाबार्ड में स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट के पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को घोटकोपर या कांदीवली स्थित नाबार्ड क्वार्टर्स में आवास दिया जाएगा। हालांकि, यदि आवास उपलब्ध नहीं होता है तो उन्हें पदों के अनुसार निर्धारित हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।