दुमका। करोड़ों के गबन का आरोपी एसबीआई बैंक, शिकारीपाड़ा के बैंक मैनेजर को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस बैंक मैनेजर मनोज कुमार एवं सफाई कर्मचारी सुनील मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बैंक मैनेजर बिहार के पटना जिला के गर्दनीबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथटोला अनिशाबाद निवासी है। वहीं सफाई कर्मी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी है। प्रेसवार्ता में शुक्रवार को एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर के पास से पुलिस 1.48 लाख रूपए बरामद करने में सफल रही। उन्होंने बताया कि मामले में एक करोड़ 15 लाख रूपए गबन के आरोप में मैनेजर को नामजद आरोपी बताते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी ने चार सितंबर को मामला दर्ज करवाया था। आवेदन में 10.45 लाख नगदी लेकर पांच लाख का चेक कैशियर को देकर आरोपी फरार था। आरोपी 79 लाख रूपए जमा-निकासी से निकाले थे। एटीएम के जरीए 26 लाख एवं एक अन्य खाता में 27 लाख रूपए ट्रांसफर किए थे। 27 लाख का ट्रांसफर अप्राथमिकी अभियुक्त सफाईकर्मी सुनील मंडल के पत्नी बेबी देवी के खाते में किया था। सफाईकर्मी की पत्नी बैंक से पांच लाख रूपए का बैंक लोन ली थी। जिसमें ब्लैंक चेक साईन कर बैंक को पांच लाख का चेक दिया था। इस तरह से बैंक मैनेजर पर कुल 1.15 करोड़ रूपए गबन का आरोप है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कोलकोता से एटीएम से पैसे निकासी के निशानदेही पर कोलकोत्ता, साहिबगंज एवं बिहार में छापेमारी की, जहां बिहार से आरोपी मैनेजर की गिरफ्तारी हो सकी।
एसपी ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकारा कि संतालपरगना मंडल के राजमहल से विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहा था। इसलिए काफी लोगों से कर्ज ले चुका था। किसी पार्टी से राजमहल विधानसभा का टिकट नहीं मिलने और आर्थिक बोझ के कारण ग्राहकों के खाता से ओवर ड्रॉ कर पैसे का निकासी किया। एसपी ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर के दो वर्षो के कार्यकाल में जमा-निकासी की जांच बैंक के निगरानी टीम कर रही है। जांच पूरी होने पर गबन का राशि में बढ़ोतरी का संभावना जताया है।