दुमका। झामुमो जामा की विधायक सीता सोरेन की विरासत को संभालने के लिए राजनीतिक रूप से सीता सोरेन की दो बेटियां राजश्री सोरेन एवं विजयश्री सोरेन खुलकर राजनीतिक जंग के मैदान में सोशल मीडिया के माध्यम से उतर चुकी हैं। राजश्री सोरेन ने ट्वीट करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और झामुमो के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल को मेंशन करते हुए पूछा है कि मुझे यह देखकर बेहद दुख हो रहा है कि मेरी मम्मी झामुमों पार्टी की विधायक सीता सोरेन जी के द्वारा लिखे गए खत का 18 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया है। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस खामोशी का क्या तात्पर्य है ?
वहीं दूसरी बेटी विजयश्री सोरेन ने भी अपनी बहन के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अपनी माता सीता सोरेन को स्पोर्ट करते हुए मुख्यमंत्री को संज्ञान दिलाया है। कभी-कभी चुप्पी भी धर्म के नाम पर अधर्म का बोध कराता है।
इस आक्रामकता तेवर को देखते हुए कहा जा सकता है कि अब स्व दुर्गा सोरेन की दोनों बेटियां उसी आक्रामकता के साथ अपने मां एवं पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए मैदान में उतर चुकी है।
जामा विधायक सीता सोरेन की पुत्री राजश्री जयंती ने बताया अगर मेरी मां के साथ राजनीतिक रूप से किसी प्रकार का अन्याय हुआ, तो हम दोनों बहने जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर न्याय की मांग करेंगे। अपने पापा एवं अपने दादा की खून पसीने से खड़ी की हुई पार्टी को किसी को हाईजैक करने नहीं देंगे। आंदोलन हमारे खून में है और हमारे पिता एवं मां की तरह न्याय के लिए लड़ना हमें आता है।