रांची। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो आरोपितों राकेश पोद्दार और मुकेश पोद्दार को को पूछताछ के लिए सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। ईडी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दोनों से गोरखनाथ सहित अन्य संबंधित मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 10 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित राकेश पोद्दार को पिछले दिनों बनारस से और मुकेश पोद्दार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था ।हालांकि गोरखनाथ नामक आरोपित अब तक ईडी की पकड़ में नहीं आया । गोरखनाथ भगत ने एमएमएस एंड हेल्थ केयर नामक ट्रस्ट बनाकर लोगों को इसका सदस्य बनाया। फिर शुल्क के रूप में तीन- तीन हजार की वसूली की। सदस्यों को दवा का कूपन दिया और पैसा दोगुना करने का वादा किया। इस ट्रस्ट में मुकेश ने ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में कामकाज किया ।साथ ही ट्रस्टी की हैसियत से ट्रस्ट की परिसंपत्तियों की देखभाल की। राकेश ने ट्रस्ट में उपाध्यक्ष के रूप में काम किया और ट्रस्ट के सभी कार्यों पर नियंत्रण बनाए रखा। सदस्यों को पैसा वापस देने का समय आते ही सभी हरमू स्थित ट्रस्ट का कार्यालय बंद कर भाग गए। पीड़ित सदस्यों ने ठगी को लेकर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । इसके बाद ईडी ने इस मामले की जांच की और 10 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप मे आरोप पत्र दायर किया। न्यायालय की ओर से जारी संबंध के आलोक में कोई आरोपी को अदालत में हाजिर नहीं हुआ इसके बाद न्यायालय ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। उसके बाद ईडी ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में पूछताछ के लिए न्यायालय के आदेश से 23 सितंबर से 7 दिनों के लिए रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू की है । दोनों की गिरफ्तारी शनिवार को हुई थी और रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था |