रांची। रांची के कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हुआ। ड्यूटी मीट 31 अगस्त तक चलेगा। मीट का उदघाटन रांची रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने किया। मौके पर डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी अनुसंधान के वैज्ञानिक गुर सीखकर बेहतर काम करेंगे, तब ही आपराधिक घटनाओं के साक्ष्य जुटाकर उन्हें सजा दिला सकेंगे। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण तब होगा जब मजबूत साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को कोर्ट सजा देगी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एक प्रकार का अभ्यास है, जो राज्य स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक की प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों को अपनी दक्षता साबित करने का मौका देती है।
मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस का मूल काम बेहतर अनुसंधान के जरिये आपराधिक घटनाओं का खुलासा करते हुए दोषी को सजा दिलाने का भी है। इस प्रतियोगिता में सीखे गये गुर और ज्ञान का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण है, जो अनुसंधान में काम आता है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ड्यूटी मीट में पांच जिले रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे। मीट में 76 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में विधि विज्ञान, अपराध अनुसंधान के दौरान नियम कानून, कोर्ट का फैसला और फ्रिंगर प्रिंट के विषय पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। साथ ही जमादार और कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस आब्जर्वेशन, कंप्यूटर जागरुकता और पुलिस पोर्टरेट, वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, शुटिंग, क्राइम चेकिंग, स्वान दस्ता समेत अन्य कई विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।