बिहार के कैमूर जिले में पुलिस ने ऐसी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो शादी का झांसा देकर युवाओं को अपने जाल में फंसाती थीं. इसके बाद उनके साथ लूटपाट और मारपीट कर भगा दिया जाता था. ताज्जुब की बात तो ये है कि जिस महिला से शादी का झांसा दिया जाता था, वो तीन बच्चों की मां है.
पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है. यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला सोनू इन महिलाओं के जाल में फंस गया. उसने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं ने शादी का झांसा देकर फोन से संपर्क किया. पिछले दो-तीन महीनों से उसे बुलाया जा रहा था. शादी से पहले लड़की देखनी थी, जिसके लिए सोनू मोहनिया पहुंचा, जहां पर इन महिलाओं के मामा से मुलाकात हुई.
सोनू ने लड़की को पसंद कर लिया. सोनू की मां ने कपड़े खरीदने के लिए 14 हजार रुपए दे दिए थे, जो आरोपियों ने छीन लिए. इसके बाद सोनू ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस गिरफ्त में आई आरोपी महिला धनपति ने बताया कि लॉकडाउन में वह अपने मायके गई हुई थी.
वहां दुकान चलाती थी, लेकिन लॉकडाउन में दुकान बंद होने का हवाला देते हुए उसकी सौतेली मां ने ससुराल में दुकान चलाने के लिए बुलाया, उसका पति ठेला चलाता है. धनपति ने बताया कि सौतेली मां ने उसे फोन पर एक आदमी से बात कराई. उसे बुलाने के लिए कहा. मां ने बताया कि वह पैसे देगा, जो हम दोनों आपस में बांट लेंगे.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शादी का झांसा देकर युवकों को लूटने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली है. इस गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. आरोपी महिला जो तीन बच्चों की मां थी, वो अपनी सौतेली मां के साथ मिलकर ये गिरोह चला रही थी.