जामताड़ा। साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल, सिम कार्ड, तीन एटीएम, दो पासबुक सहित दो बाइक भी जब्त किया गया है। उक्त जानकारी गुरूवार को साइबर डीएसपी सुमित कुमा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को कुरवा गांव में साइबर अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई। साइबर डीएसपी सुमित कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरवा गांव में छापेमारी की, जहां से एक जगह बैठे साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं तीन साइबर अपराधी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड संख्या दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू मंडल, कमलेश कुमार, गुप्ता वीरेंद्र मंडल, ईश्वर मंडल, संजू मंडल और अनुज कुमार गुप्ता शामिल है। उन्होंने बताया कि पप्पू मंडल और वीरेंद्र मंडल पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। इसके अलावा तीन अन्य को भी नामजद किया गया है, जो घटनास्थल से भागने में सफल रहे हैं।
Previous Articleयूपीएससी की परीक्षा चार अक्टूबर को, 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा
Next Article इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड