रांची। रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातू चारा गांव में जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की मौत हो गयी। हाथियों ने गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस गया और घरों को ध्वस्त करने लगा। जब ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को भगाना चाहा, तो हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। एक हाथी ने पतरातू चारा गांव निवासी फगुवा उरांव को उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़ कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पांच दिनों से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। इस बारे में वन विभाग को जानकारी भी दी गयी, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीणों ने विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।