WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड कैडर के आईपीएस एसएन प्रधान ने सेवा और समर्पण की एक बडी मिसाल कायम की है। सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पापुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपये जीतने के बाद प्रधान ने पूरी राशि शहीदों के लिये बनाये गये फंड में दान कर दी।
बताया गया है कि 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनडीआरएफ के डीजी के पद पर तैनात हैं। एनडीआरएफ की टीम को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने के लिए बुलाया गया था। प्रधान ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख रुपये जीतेे। जीती गयी राशि का चेक जब उनके हाथ में आया तो उन्होंने पूरी राशि शहीदों के फंड के लिए दान करने की घोषणा कर दी। बताया गया कि इस एपिसोड का प्रसारण 30 अगस्त को होगा।
