खूंटी। नये परिवहन अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र के नेतृत्व में भगत सिंह चैक के पास धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नये अध्यादेश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का नया कानून जन विरोधी है, सरकार इसे तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून जनता को सहूलियत देने के लिए होता है न कि परेशान करने के लिए। मिश्र ने कहा कि सरकार वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए विशेष कैंप लगाये। उन्होंने कहा कि कानूनी पचड़े के कारण बहुत से लोग ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात नहीं बना पाते।