दिल्ली| दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आज दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है| तस्कर हेरोइन को एक एसयूवी कार में डालकर सप्लाई करने जा रहे थे और बीच में ही पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर ही उन्हे धर दबोचा| उनके पास से बरामद हुई हेरोइन की कीमत बाजार में करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है|
पकड़े गए तस्करों का नाम शहजाद और आमिर खान है जिन्हे पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही थी| शहजाद के पास से 3 किलो और आमिर खान के पास से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई| यही नहीं इन दोनों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में एक सीक्रेट जगह 10 किलो हेरोइन छुपा रखा था|
कैसे होती थी तस्करी
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि ये ड्रग्स म्यामांर के अंतरराष्ट्रीय रूट से नार्थ ईस्ट के मणिपुर और बिहार होते हुए दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग ठिकानों तक पहुँचती थी| जानकारी के मुताबिक शहजाद एक बाउंसर था और कुछ दिनों पहले वो नदीम नाम के एक ड्रग्स डीलर के संपर्क में आया था और तभी से उसने इस धंधे में कदम रखा| फिलहाल पुलिस अभी इन दोनों से पूछताछ कर रही है|