नई दिल्ली| रेलवे ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडरों को ले जाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस (OXYGEN Express) चलाने की योजना बनाई है| बता दे की इन ट्रेनों की आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं| जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यह रेल देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन करेगा|
दरअसल, महाराष्ट्र से खाली टैंकर सोमवार को चलेंगे जो विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाएंगे। उसके बाद खाली टैंकरों को कलमबोली/बोइसर से मुंबई भेजा जाएगा और फिर वहां से वाइजाग जमशेदपुर/राउरकेला/बोकारो भेजा जा रहा है।
हिलाहल देश में आक्सिजन की किल्लत हो रही है जिससे लाखों जानें जा रही है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस रेल को चलाने की बात की गई है|