हजारीबाग। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक ओर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए महत्वपूर्ण इंजेक्शन रेमडीसिविर की घोर किल्लत हो रही है। ऐसे में ऑक्सीजन की कमी और रेमडीसिविर की किल्लत ना हो और आम लोगों की जान बचाई जा सके इसके लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल आगे आए और कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन और रेमडीसिविर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था हो सके इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 10 लाख रूपए की राशि और रेमडीसिविर के लिए 5 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई है।
गौरतलब है कि सदर विधायक मनीष जायसवाल लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम, मरीजों के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के मनोबल बढ़ाने में जुटे हुए हैं। उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल अवस्थित कोविड केयर सेंटर और अन्य निजी अस्पतालों से लगातार ऑक्सीजन, ऑक्सीजन रेगुलेटर और जरूरी इंजेक्शन रेमडीसिविर के बढ़ते डिमांड के साथ घोर क़िल्लत होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसे देखते हुए उन्होंने तत्काल पहल की और हजारीबाग जिला के उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर अपने विधायक निधि की राशि 10 लाख रूपए ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए और 5 लाख रुपए रेमडीसिविर इंजेक्शन के क्रय हेतु विमुक्त करने की अनुशंसा की।
अनुशंसा पत्र में उन्होंने लिखा है कि कृपया यथोचित कार्रवाई अभिलंब करें, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन और रेमडीसिविर मिल सकें और लोगों की जान बचाई जा सके। कोरोना विपदा काल में शुरू से ही सदर विधायक मनीष जायसवाल जन सेवा में तत्पर रहे हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की कई स्तर से इन्होंने महीनों भर सड़क पर उतरकर मदद किया था। कोरोना की दूसरी लहर में भी विधायक श्री जायसवाल और उनके निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी रात – दिन लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।