हजारीबाग: कटकमसांडी सीएससी का शाम पाच बजे औचक निरीक्षण के दौरान कांग्रेश पार्टी के प्रमंडलीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यझ डॉ आरसी मेहता ने कहा कि कटकमसांडी सीएससी का चिकित्सा व्यवस्था संतोषप्रद है, ईद के छुट्टी के बावजूद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति रेनू कुमारी की देखरेख में कोविड टिका करण एवं कोविड टेस्ट देखरेख में कराते मिली। जबकि चिकित्सा प्रभारी डा सुभाषचंद्र शर्मा एवं अधिकांश कर्मचारी उपस्थित अपने कार्य में लिन नजर आए। इस आपदा में कटकमसांडी के चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन कर चिकित्सा धर्म निभा रहे हैं। मैं चाहूंगा इसी तरह झारखंड के सभी प्रखंड के सीएससी में कार्य हो, वीडियो रेनू कुमारी ने कही कि छुट्टी के दिन भी मैं लगी हूं व्यवसायिक प्रतिष्ठान लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों को करेनटाइन किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ शर्मा ने कहा कि प्रखंड में 573 कोरोना के मरीज है, जिसे होम कोरंटाइन या अस्पताल में इलाज किया जा रहा है पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत यादव वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने मांग की है कि सीएचसी में सरकार fevi piravir दवा उपलब्ध करावे एवं ऑक्सीजन युक्त वेट जल्द उपलब्ध हो। दैनिक भास्कर के पत्रकार श्री रविंद्र कुमार ने कहा की सीएचसी में हाईयर एंटीबायोटिक उपलब्ध कराया जाए। तदोपरांत हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ संजय जैसवाल साहब से बात की उन्होंने हजारीबाग के सभी सीएससी में जल्द 10 ऑक्सीजन युक्त बेड व्यवस्था करने को कहे, क्योंकि झारखंड स्वस्थ विभाग का सभी सीएससी में 10 ऑक्सीजन बेड सुनिश्चित करने का आदेश दिया जा रहा है, उपरोक्त तथ्यों को पत्र के माध्यम से माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता साहब जल्द कराऊंगा। निरीक्षण दाल में डॉ पीएम सिन्हा डॉ आमिर अफजल, उमर खान साजिद अली खान डॉ दीपक कुमार बंधु शुभाशीष मजूमदार राजू मेहता, अजय पासवान झंडा मरांडी इत्यादि थे।