ईचाक। यास चक्रवाती तूफान का असर सिधे तौर पर इचाक प्रखंड अंतर्गत दरिया पंचायत के जगडा और ठेपाई छोटकी नदी पर पड़ा है। लगातार 24 घंटे के बारिश में दोनों पुल धारासाई हो चुकी है, जिसमें कभी भी बड़ी वाहनों की आवागमन से पुलिया पूर्ण रूप से धारासाई हो सकता है और बड़े घटना का अंजाम दे सकता है।
वही इस दोनों पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से लगभग 8-10 गांव जैसे ठेपाई, कालाद्वार, अंबाटांड, फुफंदी, मडपा, मूर्तियां, तिलैया, पुरणपनिया, गरही, सिमरातरी, डेबो, करमटांड, सालुजंग, धरधरवा का प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से आवागमन बाधित हो जाएगा।
पूल बारिश की वजह से अंदर ही अंदर खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है उसी प्रकार अब लोगों के बीच डर समा गया है कि कभी भी यह फूल पूर्ण रूप से ढह सकती है।
इस संदर्भ में दरिया पंचायत मुखिया बसंत मेहता ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले से ही यह दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन चक्रवाती तूफान की वजह से यह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कभी भी छोटी बड़ी वाहनों के आवागमन से बड़ी दुर्घटना घट सकती है इसलिए REO पथ विभाग इसे जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर इन दोनों फूल का निर्माण करवाएं ताकि ग्रामीणों को पुल टूटने जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े। एवं 8-10 गांवों के आवागमन में किसी तरह का कोई कठिनाई या ना हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर REO पथ विभाग जल्द से जल्द पुल का निर्माण नहीं करवाती है तो वें मुखिया फंड से छोटी पुल का निर्माण फौरन करवाएंगे ताकि आवागमन बाधित ना हो।