रांची। आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा की वर्चुअल समीक्षा बैठक बुलाई गई l इस बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर की अध्यक्षता में रखी गई l इस समीक्षा बैठक में सेवा दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों एवं मंडलों में किया गये कार्यों की समीक्षा की गयी l
सेवा दिवस के अवसर पर मोर्चा के द्वारा रक्तदान जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया गया और पुरे प्रदेश में एनीमिया और कोरोना टीकाकरण के बाबजूद 477 बहनों नें रक्तदान किया यह अपने आप में काफ़ी सराहनीय कार्य है और प्रदेश नेतृत्व नें सभी पदाधिकारियों,जिलाध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और कहा कि महिला मोर्चा नें कोरोना काल में रक्त की कमी को दूर करने में एक अहम योगदान दिया है इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री,मास्क, सेनीटाइजर, ऑक्सीमीटर,दवा बांटा और टीकाकरण और टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया l
मोर्चा की बहनों नें समीक्षा बैठक के दौरान आगे भी ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया l श्रीमती आरती कुजूर का कहना है कि प्रदेश की सभी महिलाओं को जागरूक करना नितांत आवश्यक है जिससे वे स्वयं एनीमिया से पीड़ित न हो और बहुत पीड़ित कोरोना पीड़ित लोगों की जान रक्तदान कर बचाई जा सके और इसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अहम भूमिका रही l
हर जिलों और मंडलों में जागरूकता अभियान चलाने की भी बात की गई ताकि ज्यादा से ज्यादा महिला बहनों के द्वारा रक्तदान किया जा सकेl इस समीक्षा बैठक में मंजू लता दुबे ,डॉक्टर सीमा सिंह, रूपा सिंह ,सरिता पांडे ,रेणुका मुर्मू, अमिता रक्षित, रमा सिंहा, रेणु तिर्की ,विनीता कुमारी , नीलम चौधरी ,लक्की सिंह, रंजिता सिंह,सुचिता सिंह , ऋतुरानी सिंह , प्रगति शंकर, पिंकी खोया ,अर्चना सिंह, सुमन गगराय,कृष्णा महतो इत्यादि मोर्चा की बहने उपस्थित थीl