हजारीबाग। कोरोना की दूसरी लहर के हाहाकार के बीच जरूरतमंद लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विभिन्न सेवा भावी कार्यों से जहां लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है वहीं उनके इस कार्य को बिना थके, बिना रुके, अनवरत गांव की गलियारियों से लेकर शहर के मलिन बस्तियों तक उनके एकलौते पुत्र करण जायसवाल बख़ूबी पहुंच रहे हैं और जनसेवा में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं।
शुक्रवार को विधायक पुत्र करण जायसवाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 में कनहरी रोड स्थित लुटिया कॉलोनी वासियों के बीच पहुंचकर यहां निवास करने वाले सभी जरूरतमंद लोगों को विधायक मनीष जयसवाल की ओर से महामारी की इस विकट घड़ी में सूखा राशन पैकेट्स और मास्क उपलब्ध कराया। विधायक पुत्र करण जायसवाल ने एक- एक जरूरतमंद को श्रद्धाभाव से विभोर होकर हाथ- जोड़कर यह राहत सामग्री उन्हें सौंपा।
विधायक श्री जायसवाल का भेंट लेने के बाद लोगों ने भी विधायक श्री जायसवाल और उनके पुत्र को आशीर्वाद दिया और उनकी लम्बी उम्र की कामना ईश्वर से की। मौके पर करण जायसवाल ने बताया कि सेवा ही परम धर्म है और ऐसे विकट समय में समाज के ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए हर सक्षम लोगों को आगे आकर मदद करना चाहिए। युवा करण जायसवाल के द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है ।
मौके पर विशेष रूप से भाजपा नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पंकज कुमार गुप्ता उर्फ बबन, भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष सोनी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, रंजीत कुमार ‘बबलू’, बाबू सिंह, डेविड, रामू, जुली एक्का सहित अन्य लोग उपस्थित हुए और राहत सामग्री वितरण कार्य में सराहनीय भूमिका निभाया।