नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन को लेकर यहां एक अहम बैठक हुई।
इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला समेत राज्य के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक में शाह के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, हरियाणा के प्रभारी डॉ अनिल जैन ने राज्य के नेताओं के साथ उम्मीदवारों के चयन को लेकर विचार विमर्श किया। बताया जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 सितम्बर को होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।
भाजपा मुख्यालय में बुधवार को हुई तकरीबन चार घंटे तक चली बैठक में उम्मीदवारों के चयन और विधानसभावार समीकरणों पर चर्चा की गई। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं जिन पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। भाजपा ने राज्य में 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय कर रखा है।