हजारीबाग। जेवियर स्कूल हजारीबाग के पूर्व छात्रों का संगठन ओल्ड जवेरियन एसोसिएशन, हॉक्सा की ओर से संत जेवियर स्कूल परिसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का शिविर ४५ वर्ष के ऊपर के लोगों को लगाया गया।
यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रातः 10:30 से 1:00 बजे तक चला। स्कूल के प्राचार्य फादर रोशनर खालको ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपने एवं अपनों की सुरक्षा के लिए लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया।
कुल 100 मेंबरों ने व हाँक्सा परिवार के परिजनों द्वारा कोरोना का टीका लगवाया गया। मौके पर हॉक्सा के प्रवक्ता विजय जैन ने कहा कि टीकाकरण ही इस महामारी का सुरक्षा कवच है।
शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष रीको वर्मा, उपाध्यक्ष धीरज जैन, सचिव राहुल जैन, उपसचिव सुमन जयसवाल, मीडिया प्रभारी विजय जैन, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा, नीलकमल,मनीष चंद्रा, अनिकेश सेठी, अहमद जकारिया,सुगातो घोष,राजीव जैन सेठी, इसरारूल हक,डॉक्टर जमील, नीरज कुमार,डॉक्टर ए पी चैतन्य का अहम योगदान, भूमिका सराहनीय रही।