इचाक। प्रखंड के परासि पंचायत के कुटुम सुकरी मे एक बार फिर मदद के लिए आगे आया आदर्श युवा संगठन। जानकारी के मुताबिक बता दू की मोसोमात कांति के पति स्व -गुल्लू रविदास घर के एकमात्र कमाऊदार व्यक्ति थे। जिनका मिर्त्यु कोरोना काल मे हो गया। गुल्लु रविदास के निधन के बाद सारे परिवार कि दयनीय स्तिथि हो गयी। कही से कोई काम भी नहीं मिल रहा जो करके घर चलाया जा सके।
यह स्तिथि ज़ब आदर्श युवा संगठन को पता लगी तो विधवा महिला के घर संगठन के ही कमल रविदास के साथ जाकर अपने अनुसार कुछ राशन मुहैया करवाया और सरकारी लाभ जैसे विधवा पेंशन दिलाने का अस्वासन दिया। रुपेश कुमार हमेसा से ही अपने आस पास के लोगो को सुख दुःख मे साथ देते आये है। पिछले कुछ महीने पहले बुढ़िया माता मंदिर मुख्य पथ में नाली का गंदा पानी बह रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया था।
10 दिसंबर 2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिये थे।बहुत जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। परंतु अभी तक उस पर किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं हुआ। आदर्श युवा संगठन ने कहा ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं जल्दी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन भी किया जाएगा।