खूँटी । जिले में अफीम तस्करी मामला जोरों पर है। लगातार पुलिस अफीम डोडा खरीद बिक्री के मामले पर कई लोगों की गिरफ़्तारी कर रही है।
इस दौरान 9 जून की देर शाम खूंटी पुलिस ने अवैध अफीम और तराजू बटखरा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खूंटी प्रखंड अंतर्गत दबगना गांव के किशोर नाग के घर पर अफीम कारोबारियों का जमावड़ा होने कि गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें अवैध अफीम की खरीद बिक्री करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए लोगों ने बताया कि किशोर नाग को वह अवैध अफीम भेजते थे। जो बाहर ले जाकर के बिक्री करने का कार्य करता था।
पकड़े गए अभियुक्तों में अलौन्दी के विश्वनाथ बड़ाईक उर्फ राम, खूंटी कर्रा रोड नवाटोली निवासी शिबू गुंडा दबगना के कृष्णा लोहरा और सोदाग के लाल मुंडा को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से 2 किलो 830 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया है। इस छापामारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुष्प राज कुमार, विश्वजीत ठाकुर, थाना के रिजर्व गार्ड और आईआरबी -5 के हवलदार एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।