मध्य अटलांटिक क्षेत्र के समुद्र में स्पेन की पुलिस ने तीन लोगों को 8 अरब रुपये से ज्यादा मूल्य के एक टन कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. कैरिबियाई देश से इस कोकीन को यूरोप ले जाया जा रहा था. जिन तीन लोगों को स्पेन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो सभी ब्रिटिश नागरिक हैं.
स्पैनिश अधिकारियों के मुताबिक इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी करने वाले रैकेट की कमर तोड़ दी है.
पूर्व रॉयल नेवी अफसर को लेकर अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने चालक दल को प्रशिक्षित किया और जहाजों को खरीदने, बेचने और किराए पर लेने में लगी कंपनी के जरिए ड्रग्स को दूसरे देश ले जाने का कार्य किया जा रहा था.
स्पेन की पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस नए ऑपरेशन के बारे में कहा, यह 13 जून को किया गया था, लेकिन इस सप्ताह ही खुलासा हुआ. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय पुलिस अधिकारी टैक्स एजेंसी के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान में एसवाई विंडविस्पर नामक एक नौका पर सवार हुए. एक टन से ज्यादा कोकीन और चालक दल के तीन सदस्यों को इस ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए ड्रग्स की बाजार में कीमत करीब 8,24,05,47,736 रुपये है.