देवघर। झारखंड के देवघर जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकी पहरी गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पहरी गांव के रहने वाले किशन चौधरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. गांव के लोगों ने बताया कि उसकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थी. उसने मां की जान बचाने के लिए बहुत इलाज कराया, लेकिन वह अपनी मां को बचा नहीं सका. मां का लंबा इलाज चलने के कारण परिवार की आर्थिक हालत भी काफी खराब हो चुकी थी.
शुक्रवार को किशन चौधरी की मां की मौत हो गई. मां की मौत से किशन काफी टूट गया. मां के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं. ग्रामीणों ने बताया कि किशन के पास इतना पैसा नहीं था, कि वो अपनी मां के अंतिम संस्कार के सामान खरीद सके. इस वजह से वह काफी परेशान था.
शनिवार सुबह किशन चौधरी ने कमरे में जाकर गेट बंद कर लिया. परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक किशन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
बेटे ने की आत्महत्या, नहीं जुटा पाया था मां के अंतिम संस्कार के लिए पैसे
No Comments1 Min Read