एमपी। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचलों में महिलाओं और युवतियों पर होने वाली बर्बरता का एक और मामला सामने आया है.
धार जिले में परिजनों ने दो युवतियों को सिर्फ इसलिए हैवानों की तरह पीटा क्योंकि वो अपने मामा के परिवार के लड़कों से फोन पर बात करती थीं.
इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियों के साथ जमकर बर्बरता की जा रही है. मौजूद लोगों के द्वारा युवतियों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है और उनके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है.
टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि परिवार के ही लोगों ने युवतियों के साथ बर्बरता की.
इतना ही नहीं मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद भी किया है.
वीडियो में युवतियों को न केवल युवकों के द्वारा पीटा जा रहा है बल्कि महिलाओं के द्वारा भी जमकर लाठियां भांजी गईं, महिलाओं द्वारा भी युवतियों को पत्थरों और लात-घूसों से पीटा गया.
युवतियों का आरोप है कि उनकी पिटाई इसलिए की गई क्योंकि वो अपने मामा के परिवार के दो लड़कों से फोन पर बात करती थीं. इस बात से नाराज होकर दोनों की जमकर पिटाई की गई है.
थाना प्रभारी विजय वास्कले के मुताबिक घटना 22 जून की बताई जा रही है. पुलिस को वीडियो 25 जून को मिला लेकिन युवतियां बेहद डरी हुईं थीं. जिसके बाद पीड़ित युवतियों में से एक को थाने लाकर पहले उसके बयान दर्ज किए गए और फिर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.