नई दिल्ली। जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में थे. शिक्षामंत्री ने इन तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होगी, वहीं जेईई मेंस चौथे चरण की जो परीक्षाएं मई में होनीं थीं वो 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होंगी.
बता दें कि जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके, उन्हें भी आवेदन का एक मौका दिया जा रहा है. वे 6 जुलाई रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं.
चौथे चरण में आवेदन करने की तिथियां 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं.
अब अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा के बाकी सेशंस आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि NTA एग्जािम डेट की घोषणा के बाद छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देगा. ऐसे में एग्जाबम डेट की आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.