मुंबई। बीजेपी विधायक आशीष शेलार और शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ हुई सीक्रेट बैठक के बाद एक बार फिर इस चर्चा ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एक बार फिर साथ आने वाले हैं.
हालांकि संजय राउत ने स्पष्ट कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान दिया था.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना से कोई दुश्मनी नहीं, वैचारिक मतभेद आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा हाथ छोड़ कर हमारे मित्र जिनके विरोध में चुनाव लड़ कर आए, उनका हाथ पकड़ कर चले गए. इसीलिए मतभेद पैदा हुआ. लेकिन वे हमारे शत्रु नहीं हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बीजेपी से नजदीकियों पर दिलचस्प बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘बीजेपी-शिवसेना तीस साल तक गठबंधन में रहे, तब कुछ नहीं हुआ तो अब क्या होगा. मेरे दोनों तरफ ये दोनों बैठे हैं (बालासाहेब थोराट और अजित पवार), मैं इनके बीच से उठ कर कहां जाऊंगा?’