नई दिल्ली। बारिश के मौसम को लोग अक्सर नेचर और रोमांस के साथ जोड़कर देखते हैं.
मॉनसून का खूबसूरत रेनफॉल देखने के लिए लोग नई-नई जगहें एक्सप्लोर करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां बारिश थमने का नाम ही नहीं लेती है.
आइए आपको विश्व की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.
एमि शान, सिचुआन प्रांत (चीन)– माउंट एमी बौद्ध धर्म के चार पवित्र पर्वतों में सबसे ऊंचा है. ये चीन की वो जगह है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है. मॉनसून के वक्त यहां बादलों की एक डबल लेयर बनती है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा बारिश होती है. यहां औसतन 8169 mm प्रतिवर्ष बारिश होती है.
कुकुई, मॉई (हवाई)– हवाई में पू कुकुई के माउंटेन भी उन जगहों में शुमार है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सालाना औसतन 9293mm बारिश होती है.
मैट वाइयालीले, कोआई (हवाई)– हवाई के मैट वाइयालीले का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस विलुप्त ज्वालामुखी के आस-पास बारिश से सरफेस इतना गीला और फिसलनभरा हो जाता है कि वहां पहुंचना बेहद मुश्किल होता है. यहां सालाना औसतन 9763mm रेनफॉल होता है.
बिग बोग, मॉई (हवाई)– अपने खूबसूरत प्राकृतिक नजारे की वजह से बिग बोग टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है. हरे-भरे जंगलों और झरनों से घिरी इस जगह पर पूरे साल में औसतन 10,272mm बारिश होती है.
डेबुन्डस्चा, कैमरून (अफ्रीका)– डेबुन्डस्चा नाम का गांव कैमरून पर्वत की तलहटी में स्थित है जो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. इस जगह पर भारी बारिश इसलिए होती है, क्योंकि यहां पहाड़ बादलों के रास्तों को ब्लॉक करते हैं. यहां सालाना औसतन 10,299mm बारिश होती है.
सैन एंटोनिया डी यूरेका (इक्वाटोरियल गिनी)– सैन एंटोनिया डी यूरेका अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे गीला स्थान है. यहां केवल मार्च से नंवबर तक ही जमीन सूखी रहती है, बाकी सभी महीने जमकर बारिश होती है. यहां भी पूरे साल औसतन 10,450 mm बारिश होती है.
क्रॉप रिवर (न्यूजीलैंड)– न्यूजीलैंड स्थित क्रॉप रिवर दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाले क्षेत्रों में शुमार है. इस जगह पर भी सालाना औसतन 11,516mm रेनफॉल होता है.
तुतेंदो, कोलंबिया (साउथ अमेरिका)– कोलंबिया की इस जगह में बरसात के दो सीजन होते हैं. इसलिए यहां लगभग पूरे साल ही बारिश होती रहती है. यहां सालाना करीब 11,770mm तक बारिश होती है.
चेरापूंजी, मेघालय (भारत)– इस मामले में भारत का चेरापूंजी तो और भी आगे है. यह दुनिया की दूसरी ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है. यहां रहने वालों को सर्दियों में पानी की कमी का सामना करना पड़ता है जब महीनों तक बारिश नहीं होती है. यहां सालाना औसतन 11,777mm बारिश होती है
मौसिनराम– चेरापूंजी से केवल 15 किमी दूर स्थित कुछ गांव भी बहुत ज्यादा बारिश के लिए जाने जाते हैं. मॉनसून के वक्त तेज बारिश से बचने के लिए यहां के लोग घर की छतों में घास का इस्तेमाल करते हैं. मीटियोरोलॉजिस्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से सटे होने की वजह से इस जगह पर ज्यादा बारिश होती है. यहां प्रत्येक साल करीब 11,871mm रेनफॉल होता है।