नई दिल्ली। कई बार ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है, जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है. इंग्लैंड के सॉमरसेट के टाउनटन में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन साल की बच्ची इजाबेल का सिर न जाने कैसे टॉयलेट सीट में फंस गया. काफी देर तक प्रयास के बाद जब उसका सिर टॉयलेट सीट से बाहर नहीं निकला, तो उसकी हालत खराब होने लगी. वहीं जब ये नजारा उसके माता-पिता ने देखा, तो वे भी परेशान हो गए.
उन्होंने बच्ची के सिर को टॉयलेट सीट से बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सारी कोशिशें फेल होने के बाद प्रशासन से मदद मांगी गई. फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, कि बच्ची का सिर टॉयलेट सीट में फंस गया है. इसके बाद टीम को बच्ची की मदद के लिए मौके पर भेजा गया.
जब टीम मौके पर पहुंची, तो इजाबेल काफी परेशान थी. टीम ने पहले बारीकी से स्थिति को समझा और उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. हालांकि उन्हें डर था कि लड़की को चोट आ सकती है, इसलिए बेहद ही सावधानी पूर्वक काम किया गया.
काफी प्रयास के बाद भी जब बच्ची का सिर टॉयलेट सीट से बाहर नहीं निकला, तो फैसला लिया गया कि टॉयलेट सीट को काट दिया जाए. इसमें काफी जोखिम था, क्योंकि लड़की के चोट आ सकती थी.
बचावदल के सदस्यों ने लड़की के चोट न आए, इसलिए उसकी गर्दन और टॉयलेट सीट के बीच के हिस्से में तौलिया रखा, जिसके बाद उसे एक ब्लेड की मदद से धीरे-धीरे काट दिया गया. हालांकि इस दौरान बच्ची चुपचाप बैठकर टीवी देखती रही
बचाव दल के सदस्यों ने बड़ी ही सावधानी से टॉयलेट सीट को काटकर बच्ची के सिर को उसमें से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद चिंतित माता-पिता की सांस में सांस आ सकी. उन्होंने बचावकर्मियों को धन्यवाद दिया.
बचाव दल के एक प्रवक्ता ने कहा कि “बच्ची का सिर सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. उसके माता-पिता का फोन आने के बाद टीम मदद के लिए पहुंची थी.”