रांची। अगले 24 घंटे में झारखंड के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड में 4 अगस्त तक बारिश के अनुमान है।
लेकिन अगले 24 घंटे बंगाल, झारखंड और बिहार के लोगों को तेज बारिश का सामना करना होगा।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बाहर ना निकले और अपने अपने घरों में सुरक्षित रहे।
वहीं उत्तर बिहार में अगले पांच दिन तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रह सकते हैं.
इससे अच्छी बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं मानसून की सक्रियता और नेपाल में हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.