रांची। लंबे समय से आंदोलन कर रहे झारखंड के पारा शिक्षकों के मुश्किल भरे दिन अब दूर होने वाले हैं. झारखंड सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से गौर कर रही है.
शिक्षा मंत्री के साथ पहले दौर की बैठक के बाद झारखंड में भी अब बिहार की तर्ज पर नियोजन को लेकर नियमावली बनाने जाने पर सहमति बनी है. यानि झारखंड सरकार बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को नियमित करने जा रही है.
लेकिन आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पारा शिक्षकों के नियोजन के लिए एक आंकलन परीक्षा लेने की प्रक्रिया शुरू की है. झारखंड के पारा शिक्षक भी ऐसा ही चाहते रहे हैं. इसके साथ ही बिहार की ही तरह नियोजन आकलन परीक्षा 100 मार्क्स का होगा, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होगा.
पारा शिक्षकों के अनुरोध पर आकलन परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता पर भी वार्ता में सहमति बनी है.
वहीं, इस खबर के पारा शिक्षकों के बीच खुशी की लहर है. यदि सरकार यह नियम लागू कर देती है तो उनके लिए बहुत ही अच्छी बात होगी.