खूँटी। जिले के एकमात्र सरकारी बिरसा कॉलेज को नैक ग्रेडिंग मिलने पर पूरे जिलावासी में हर्ष का माहौल है। इस बाबत जेवीएम के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बिरसा कॉलेज को सी ग्रेडिंग मिलने पर तत्कालीन डीसी सूरज कुमार को बधाई देते हुए धन्यवाद कहा है। उन्होंने बिरसा कॉलेज में नैक पियर टीम के निरीक्षण के बाद कॉलेज को मिली सी ग्रेडिंग में जनप्रतिनिधियों का योगदान के साथ साथ खूंटी जिला के पूर्व उपायुक्त सूरज कुमार के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उस समय के तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा एससीए फंड से बिरसा महाविद्यालय को 3 बहुउद्देशीय भवन की स्वीकृति किया गया था। जिसकी लागत लगभग 24 करोड़ से ऊपर है अगर तीन बहुद्देशीय भवन बिरसा कॉलेज के पास नहीं होता तो नैक ग्रेडिंग में बिरसा कॉलेज का होना संभव नहीं था। इसलिए उनके बिरसा कॉलेज के लिए दिया गया सम्मान नकारा नहीं जा सकता। बिरसा कॉलेज परिवार को तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार का भी आभार व्यक्त करनी चाहिए जिनके बदौलत बिरसा कॉलेज को यहां की प्राप्ति हुई है उनके सहयोग से।
खूंटी के नागरिक होने के नाते जनप्रतिनिधियों कॉलेज कर्मियों विद्यार्थियों एवं सभी अभिभावकों के साथ-साथ खूंटी के तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार को एक ग्रेडिंग में सफलता के लिए दिए गए योगदान के प्रति आभार प्रकट करते हैं।